Translate

2021 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
2021 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 15 अक्तूबर 2021

सूर्य का अपनी नीच राशि 'तुला' में प्रवेश



१७ अक्टूबर को दोपहर के १ बजकर १२ मिनट पर सूर्य अपनी मित्र राशि 'कन्या' से अपनी नीच राशि 'तुला' में प्रवेश कर जाएंगे और १६ नवम्बर दोपहर १ बजकर ०२ मिनट तक वहीं संचार करेंगे तत्पश्चात अपनी मित्र राशि 'वृश्चिक' में चले जायेंगे ।

सूर्य का अपनी नीच राशि में प्रवेश सभी जातकों के लिए अशुभ फल प्रदान करने वाला होगा । विशेषकर उच्च अधिकारी तथा विश्व के बड़े राजनेता इससे सर्वाधिक प्रभावित होंगे क्योंकि सूर्य उनका कारक होता है तथा केवल वही जातक सूर्य के इस अशुभ गोचर से प्रभावित नहीं होंगे जिनकी जन्म-कुण्डलियों में सूर्य शुभ स्थिति में होंगे तथा जिनकी दशा-अन्तर्दशा भी शुभ ग्रहों की चल रही होगी ।

इसके विपरीत यदि विचार करें तो जिन जातकों की जन्म-कुण्डलियों में सूर्य पहले से ही नीच राशि में स्थित होंगे अथवा अत्यधिक पाप प्रभाव में होंगे, उनके लिए सूर्य का यह गोचर-काल अत्यन्त कष्टकारी सिद्ध होगा ।

चिकित्सा ज्योतिष के अनुसार यदि विचार करें तो सूर्य; मनुष्य के शरीर में "हृदय, उदर (Stomach), हड्डियां और दाहिना नेत्र" इन ४ अंगों का निर्माण करता है । अतः इस अवधिकाल में विश्व भर में इन चारों अंगों से सम्बंधित रोगियों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि होगी और इनसे सम्बंधित Operations में सफलता की संभावना भी कम रहेगी ।

वैज्ञानिक दृष्टि से यदि देखें तो सूर्य का अपनी नीच राशि तुला में प्रवेश सूर्य से उत्पन्न होने वाली सौर सुनामियों ( Solar Tsunami) में वृद्धि करेगा जिसके दुष्प्रभाव के कारण पृथ्वी पर भी भयानक भूकम्प और चक्रवात आने की संभावना बढ़ जाएगी ।

आध्यात्मिक दृष्टि से यदि विचार करें तो गोचर में 'आत्मा के कारक' सूर्य के अपनी नीच राशि में संचार करने से इस अवधिकाल में मनुष्यों की आत्मिक ऊर्जा कमजोर हो जाएगी और जिसके कारण उनमें पाप-पुण्य का बोध कम हो जाएगा। ऐसे में केवल धर्म के मर्म को समझने वाले आध्यात्मिक मनुष्य ही पाप कर्मों में लिप्त होने से बच सकेंगे और ऐसे महान मनुष्य ही अपनी आत्मिक ऊर्जा को बनाये रखने के लिए यत्न कर सकेंगे ।

सभी राशियों - लग्नों के जातकों पर सूर्य के इस राशि परिवर्तन का निम्नलिखित प्रभाव पड़ेगा-
मेष राशि - मेष लग्न
इस राशि-लग्न के जातकों का सूर्य पंचम भाव का स्वामी होकर सप्तम भाव में नीच का होने से आपकी सन्तान को गले-छाती की समस्या तथा आपके जीवन साथी, ताऊ अथवा बड़ी बुआ के सिर में चोट एवं पीड़ा दे सकता है । इस राशि-लग्न वाले जातक स्वयं के पेट का ध्यान रखें । मेष राशि-लग्न वाली गर्भवती स्त्रियों को इस अवधिकाल में यत्न पूर्वक अपनी सन्तान की सुरक्षा करनी चाहिए । प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों के लिए भी यह समय शुभ नहीं है।

वृष राशि - वृष लग्न
सूर्य के आपके चतुर्थ भाव के स्वामी होकर छठे भाव में नीच राशि में गोचर करने के कारण आपकी माता को गले-छाती की समस्या तथा उनके चोटिल होने के योग बनते हैं  और यह समय काल आपके स्वयं के वाहन से यात्रा के लिए भी शुभ नहीं है। इस अवधिकाल में प्रॉपर्टी के लेनदेन से बचें ।

मिथुन राशि - मिथुन लग्न
इस अवधिकाल में आपके छोटे भाई - बहनों को गले-छाती की समस्या हो सकती है । स्वयं के पेट व संतान का ध्यान रखें । इस राशि- लग्नों वाली गर्भवती स्त्रियां खानपान का विशेष ध्यान रखें अन्यथा संतान हानि हो सकती है। मिथुन राशि-लग्न वाले हृदय रोगी इस अवधिकाल में अपने चिकित्सकों से परामर्श लेते रहें । प्रेम संबंधों में विवाद की स्थिति से बचें ।

कर्क राशि - कर्क लग्न
इस अवधिकाल में आप लंबी दूरी की यात्रा करने से बचें, आपके बड़े मामा-बड़ी मौसी के लिए यह समय संकट का है। कुटुम्ब में संपत्ति को लेकर कोई विवाद हो सकता है ।

सिंह राशि - सिंह लग्न
आपके छोटे भाई-बहनों के लिए यह समय ठीक नहीं है उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें तथा इस अवधिकाल में स्वयं विदेश यात्रा न करें । किसी मित्र से आपका विवाद हो सकता है, जिसके कारण आपको मान-सम्मान की हानि हो सकती है ।

कन्या राशि - कन्या लग्न
सूर्य १२वें भाव का स्वामी होकर आपके द्वितीय भाव में नीच का होने के कारण आपकी धन हानि के योग बनेंगे तथा हॉस्पीटल एवं रोगों पर होने पर आपके धन का व्यय होगा । इस अवधिकाल में आपके नेत्रों अथवा दांतों में कोई समस्या आ सकती है । कृपया अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा कुटुम्ब में व्यर्थ का विवाद उत्पन्न होगा ।

तुला राशि - तुला लग्न
इस अवधिकाल में आपके बड़े भाई-बहनों, चाचा तथा छोटी बुआ को गले छाती की कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है । आपके सिर में चोट लगने अथवा पीड़ा होने के योग बनेंगे। इस समय आपके क्रोध में अत्यन्त वृद्धि होगी जिस पर आपको नियंत्रण रखना होगा अन्यथा जीवन साथी से विवाद हो जाएगा ।

वृश्चिक राशि - वृश्चिक लग्न
वृश्चिक राशि-लग्न वाले जो जातक सरकारी या प्राइवेट नौकरी करते हैं उनके लिए यह समय उपयुक्त नहीं है। यदि आप सरकारी ठेके लेते हैं तो यह समय आपके लिए बहुत अशुभ है । इस राशि-लग्न के जो जातक सरकारी अधिकारी हैं अथवा बड़े राजनेता हैं उनको सरकार अथवा न्यायालय के कारण कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है । कृपया अपनी सास के स्वास्थ्य का ध्यान रखें तथा स्वयं अपने घुटनों की चोट से बचें । आपके पिता के धन की कोई हानि हो सकती है ।

धनु राशि - धनु लग्न
इस अवधिकाल में आपके पिता को गले-छाती तथा आपको आपकी पीठ या कमर में कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है । आपके भाग्य के लिए यह समय शुभ नहीं है । आपके बड़े भाई-बहनों, चाचा तथा छोटी बुआ के लिए भी यह समय अशुभ है ।

मकर राशि - मकर लग्न
इस राशि-लग्न के जातकों की नौकरी जाने के योग बनेंगे अतः इस अवधिकाल में अपने कार्य स्थल पर कोई विवाद न होने दें । अष्टमेश होकर सूर्य अपनी नीच राशि में आपके दशम भाव में संचार करने के कारण आपको अपने घुटनों की चोट से बचाव करना चाहिये। कृपया अपनी अपनी सास के स्वास्थ्य का ध्यान रखें ।

कुम्भ राशि - कुम्भ लग्न
आपके जीवन साथी को गले-छाती की कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है तथा उनका आपके पिता या अपने छोटे भाई-बहनों से कोई विवाद हो सकता है । यदि आपके जीवन साथी इस अवधिकाल में कोई विदेश यात्रा पर जा रहें हों तो उनके लिए यह समय उपयुक्त नहीं है। आपको स्वयं अपनी पीठ और कमर में कोई पीड़ा उत्पन्न हो सकती है कृपया उसका ध्यान रखें । यह समय आपके भाग्य के लिए भी ठीक नहीं है।

मीन राशि - मीन लग्न
अपने छोटे मामा- छोटी मौसी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें उनको मृत्यु तुल्य कष्ट उत्पन्न हो सकता है । यदि पहले से ही वह आयु के अंतिम पड़ाव पर हुए तो इस अवधिकाल में उनके प्राणों पर भारी संकट रहेगा । यदि आपका कोई कोर्ट केस चल रहा है तो उसमें आपको कठिनाई उत्पन्न हो सकती है । अष्टम भाव जन्मकुंडली में सर्वाधिक गहरा समुद्र है और नीच के सूर्य का संचार आपके अष्टम भाव में ही है, अतः इस समय आप समुद्री यात्रा करने से बचें ।

नोट- यहां केवल सूर्य के गोचर में राशि परिवर्तन से होने वाले शुभाशुभ फल का वर्णन किया गया है, अन्य ८ ग्रहों के गोचर में शुभाशुभ फल का नहीं । अतः अपने-अपने राशि-लग्नों पर केवल सूर्य की स्थिति का ही विचार करें ।
"शिवार्पणमस्तु"
-Astrologer Manu Bhargava

रविवार, 22 अगस्त 2021

बुध का अपनी उच्च राशि 'कन्या' में प्रवेश



26 अगस्त को दिन के 11 बजकर 19 मिनट पर ग्रहों के राजकुमार 'बुध' अपनी मित्र राशि 'सिंह' से अपनी उच्च राशि 'कन्या' में प्रवेश कर जाएंगे और 22 सितम्बर प्रातः 8 बजकर 9 मिनट तक वहीं संचार करेंगे तत्पश्चात अपनी मित्र राशि 'तुला' में चले जायेंगे।

बुध का अपनी उच्च राशि में प्रवेश उन सभी जातकों के लिए अत्यन्त शुभ फल प्रदान करने वाला होगा, जिनकी जन्म-कुंडलियों में बुध शुभ स्थिति में होगा और जिनकी दशा-अन्तर्दशा भी उनकी जन्मकुंडली में स्थित शुभ ग्रहों की ही चल रही होगी।

इस अवधिकाल में बुध 1 से 15 अंश तक होने पर अपनी उच्च राशि का फल , 15 अंश से 20 अंश तक मूलत्रिकोण का फल तथा 20 से 30 अंश तक स्वराशि का फल प्रदान करेगा। अतः इस विषय में किसी को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है ।

उन व्यापारियों, वक्ताओं, बैंक में कार्यरत कर्मचारियों, कंसल्टेंसी देकर धन कमाने वालों, वकीलों, शिक्षकों, अकाउंट्स और प्रकाशन से सम्बंधित कार्य करने वालों तथा लेखकों के लिए यह समय अत्यन्त शुभफल प्रदान करने वाला होगा जिनकी जन्म-कुंडली में बुध ग्रह पहले से ही अच्छी स्थिति में है ।

गले, त्वचा, वाणी, मिर्गी, मस्तिष्क और अस्थमा से सम्बंधित रोगों से ग्रसित रोगियों के लिए यह समय-काल उनके स्वास्थ्य में अत्यन्त लाभ प्रदान करने वाला होगा ।

सभी राशियों-लग्नों वाले जातकों पर बुध के इस राशि परिवर्तन का निम्नलिखित प्रभाव पड़ेगा-

मेष राशि-मेष लग्न
आपके छोटे मामा-मौसी को स्वास्थ्य का लाभ होगा, उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी तथा आपके शत्रु शान्त होंगे।

वृष राशि-वृष लग्न
आपकी संतान को स्वास्थ्य का लाभ होगा तथा आपको अपने इष्ट देवता की कृपा प्राप्ति से अकस्मात् धन लाभ और शेयर मार्केट से धन की प्राप्ति होगी । प्रेम संबंधों में चल रहे विवाद समाप्त होंगे ।

मिथुन राशि-मिथुन लग्न
नया वाहन अथवा कोई प्रॉपर्टी लेने जा रहे हैं तो ले सकते हैं, माता को स्वास्थ्य का लाभ होगा। स्वयं को सुख की प्राप्ति होगी तथा मान-सम्मान में वृद्धि होगी । लंबी दूरी की यात्रा के लिए यह समय शुभ है।

कर्क राशि-कर्क लग्न
आपके छोटे भाई-बहनों को स्वास्थ्य का लाभ होगा तथा उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी । विदेश यात्रा के लिए यह समय अनुकूल रहेगा।

सिंह राशि-सिंह लग्न
इस राशि-लग्न के जातकों को इस अवधिकाल में अत्यधिक धन लाभ होगा, मधुर वाणी के प्रयोग से सभी कार्य बनेंगें । आपके बड़े भाई-बहनों को स्वास्थ्य तथा धन का लाभ होगा । कुटुम्ब में शांति स्थापित होगी । दाहिने नेत्र के रोगियों को भी लाभ की प्राप्ति होगी ।

कन्या राशि-कन्या लग्न
लग्न में ही बुध के आ जाने से स्वयं को स्वास्थ्य का लाभ तथा मान-सम्मान की वृद्धि होगी। सरकारी नौकरी के योग बनेंगे। जो पहले से ही सरकारी कर्मचारी हैं उनको प्रमोशन के योग बनेंगे । आपकी ताई अथवा फूफाजी में से किसी का स्वास्थ्य खराब चल रहा होगा तो उनको स्वास्थ्य का लाभ होगा। यदि आपका बुध आपकी जन्म-कुंडली में वर्गोत्तम हुआ और आपकी राशि तथा लग्न दोनों ही 'कन्या' हुए तो इस समय आप साक्षात् काल के मुख से भी बाहर निकल आयेंगे अर्थात् काल भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा ।

तुला राशि-तुला लग्न
बाएं नेत्र रोगियों को लाभ होगा, शुभ कार्यों में धन का खर्चा होगा, बड़े भाई-बहनों, चाचा तथा छोटी बुआ को धन की प्राप्ति होगी तथा दादी के स्वास्थ्य में सुधार होगा ।

वृश्चिक राशि-वृश्चिक लग्न
बड़े भाई-बहनों, चाचा तथा छोटी बुआ को स्वास्थ्य का लाभ होगा तथा उनके मान सम्मान में वृद्धि होगी। यदि किसी जातक की माता मरणासन्न अवस्था में हुईं तो चमत्कारिक रूप से वह ठीक होने लगेंगी।

धनु राशि-धनु लग्न
आपके जीवन साथी को सुख की प्राप्ति होगी तथा आपके सभी सरकारी कार्य बनेंगे । आपको सरकारी नौकरी की प्राप्ति के योग बनेंगे तथा जो लोग राजनीति में सक्रिय हैं उनको अपनी पार्टी में उच्च पद की प्राप्ति होगी।

मकर राशि-मकर लग्न
आपके पिता को स्वास्थ्य तथा मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। आपके भाग्य में जो रुकावटें आ रही थीं वह अब दूर होंगी । देश में ही यात्राओं के योग बनेंगे । यदि जन्मकुंडली में देव गुरु बृहस्पति भी शुभ स्थिति में हुए तो इस अवधि काल में आपके धार्मिक कार्य सम्पन्न होंगे।

कुम्भ राशि-कुम्भ लग्न
आपके जीवनसाथी को धन की प्राप्ति के योग बनेंगे। इस राशि-लग्न के जातक यदि मरणासन्न अवस्था में हुए तो चमत्कारी रूप से उनको स्वास्थ्य का लाभ होगा। आपके बड़े मौसा-बड़ी मामी के भी स्वास्थ्य तथा मान-सम्मान में वृद्धि होगी ।

मीन राशि-मीन लग्न
आपके जीवनसाथी, आपकी बड़ी बुआ तथा ताऊ को स्वास्थ्य लाभ तथा उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी । आपके अपने जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता आएगी। आपको अपने व्यापार तथा पार्टनरशिप से लाभ होगा तथा आपकी माता को सुख की प्राप्ति होगी ।

नोट- यहां केवल बुध के गोचर में राशि परिवर्तन से होने वाले शुभाशुभ फल का वर्णन किया गया है, अन्य 8 ग्रहों के गोचर में शुभाशुभ फल का नहीं । अतः अपने-अपने राशि-लग्नों पर केवल बुध की स्थिति का ही विचार करें ।

"शिवार्पणमस्तु"
-Astrologer Manu Bhargava

सोमवार, 16 अगस्त 2021

सूर्य का स्वराशि में प्रवेश

 
एक वर्ष के उपरान्त आज मध्य रात्रि १ बजकर १७ मिनट पर ग्रहों के राजा सूर्य का अपनी ही राशि 'सिंह' में प्रवेश होने जा रहा है, जो कि वहां १६ सितम्बर २०२१ तक रहेंगे। सिंह राशि में ग्रहों के सेनापति 'मंगल' पहले से ही विराजमान हैं ।

सिंह राशि में ग्रहों के राजा 'सूर्य' और सेनापति 'मंगल' का यह योग देश के प्रधानमंत्री और सभी सेनाओं के सेनाध्यक्षों को अत्यन्त शक्ति प्रदान करने वाला होगा। गोचर में ग्रहों का यही योग राज्यों में मुख्यमंत्रियों और उनके साथ कार्य करने वाले पुलिस के सर्वोच्च अधिकारियों को भी शक्ति प्रदान करने का कार्य करेगा। ऐसे में यदि केंद्र और राज्य सरकारें चाहें तो आगामी एक माह तक सभी प्रकार की राष्ट्र विरोधी शक्तियों को अत्यन्त तीक्ष्ण क्षति पहुँचा सकती हैं ।

प्राचीन काल में राजाओं के पास राज-ज्योतिषी इसी कार्य के लिए हुआ करते थे जो राजाओं को उचित मार्गदर्शन देकर राज्य की रक्षा करने में इस महान विधा का उपयोग किया करते थे। आज यदि भारत को पुनः विश्वगुरु के पद पर प्रतिष्ठित करना है तो इसमें ज्योतिष विद्या एक महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर सकती है।

सभी राशि-लग्नों वाले जातकों के लिए सूर्य का स्वराशि में प्रवेश निम्न फल प्रदान करने वाला होगा-
मेष राशि-मेष लग्न
सूर्य आपके पंचम भाव में गोचर करेंगे । इस राशि-लग्न के जातक यदि हृदय योगी हों और वह अपना ऑपरेशन करवाना चाहते हैं तो वह करवा सकते हैं, पढ़ने वाले छात्रों के लिए यह समय प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता लेकर आएगा । पेट में एसिड न बने इसका ध्यान रखें।

वृष राशि-वृष लग्न
प्रॉपर्टी से सम्बंधित रुकावटें दूर होंगी, माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा, नया वाहन लेने जा रहे हों तो ले सकते हैं।

मिथुन राशि- मिथुन लग्न
छोटे भाई-बहनों में से किसी का स्वास्थ्य अच्छा नहीं चल रहा हो तो उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा। स्वयं के पराक्रम में वृद्धि होगी। विदेश यात्रा की रुकावटें दूर होंगी।

कर्क राशि-कर्क लग्न
आकस्मिक धन लाभ के योग बनेंगे, वाणी स्थान पर सूर्य के आगमन के कारण आप आक्रामक वाणी का प्रयोग करेंगे, नेत्रों में कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है।

सिंह राशि-सिंह लग्न
आपके लग्न में ही सूर्य के आ जाने के कारण स्वास्थ्य का लाभ होगा, मान सम्मान की वृद्धि होगी किन्तु सूर्य की सप्तम शत्रु दृष्टि जीवन साथी के भाव मे पड़ने से जीवन साथी के साथ विवाद भी उत्पन्न होगा।

कन्या राशि-कन्या लग्न
12 वें भाव मे सूर्य का गोचर आपके नेत्रों के लिए कष्टकारक होगा, एड़ी से पंजों के मध्य कोई चोट लग सकती है।

तुला राशि-तुला लग्न
बड़े भाई बहनों के स्वास्थ्य में सुधार होगा, आपके स्वयं के लाभ में वृद्धि होगी।

वृश्चिक राशि- वृश्चिक लग्न
सरकारी नौकरी के योग बनेंगे, इस राशि-लग्न के जो जातक ठेकेदारी का कार्य करते हैं उनको सरकारी ठेके मिलने के प्रबल योग बनेंगे, राजनीति में उच्च पद प्राप्ति के योग बनेंगे। पिता से धन की प्राप्ति होगी, माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

धनु राशि-धनु लग्न
पिता के स्वास्थ्य में लाभ होगा, भाग्य से कार्यों में सफलता प्राप्त होगी, छोटे भाई-बहनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, विदेश यात्रा से बचें।

मकर राशि-मकर लग्न
जीवन साथी के नेत्रों में कष्ट होगा परंतु जीवन साथी को धन प्राप्ति के योग भी बनेंगे । यदि इस राशि-लग्न का कोई जातक मृत्युशैया पर हुआ तो अकस्मात् ही उसको अपने स्वास्थ्य में चमत्कारिक सुधार देखने को मिलेगा।

कुम्भ राशि-कुम्भ लग्न
जीवन साथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा, जीवन साथी को मानसम्मान की प्राप्ति होगी परंतु आपका उनसे मतभेद हो सकता है।

मीन राशि-मीन लग्न
शत्रु पराजित होंगे। कोर्ट केस में विजय प्राप्ति होगी परन्तु लंबी दूरी की यात्रा से बचें। दादी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें ।

नोट- जिन जातकों की दशा-अन्तर्दशा शुभ ग्रहों की चल रही हो और जन्मकुंडली में सूर्य भी अच्छी स्थिति में हुआ केवल उन्हीं जातकों को सूर्य के इस राशि परिवर्तन के शुभ फल प्राप्त होंगे और अशुभ फल भी घटित नहीं होंगे।

इसके विपरीत जिन जातकों की दशा-अन्तर्दशा उनकी जन्म कुंडली मे स्थित अशुभ ग्रहों की चल रही होगी और जिनकी जन्मकुंडली में सूर्य भी अशुभ स्थिति में होंगे उनके लिए सूर्य का यह गोचर भी लाभकारी नहीं होगा।

"शिवार्पणमस्तु"
-Astrologer Manu Bhargava

गुरुवार, 20 मई 2021

ज्योतिष का रहस्य : भाग - २


भगवान् शंकर और माता भवानी के चरणों को प्रणाम करते हुए मैं वैदिक ज्योतिष के कुछ गूढ़ रहस्यों को प्रकट करने जा रहा हूँ। आशा करता हूँ कि मेरा यह लेख ज्योतिष शास्त्र का अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को अनन्त काल तक दिशा प्रदान करता रहेगा। 

अपने इतने वर्षों के अध्ययन, शोध और Professional Career से प्राप्त अनुभव के आधार पर मैंने यह पाया कि यदि किसी जातक की जन्मकुण्डली में कोई ग्रह अशुभ स्थिति में हो, नीच राशि में हो और वह नीचभंगता को भी प्राप्त नहीं हो रहा हो, तो वह ग्रह उस जातक को अपनी महादशा,अन्तर्दशा, प्रत्यन्तर्दशा, सूक्ष्मदशा और प्राणदशा काल में भी जीवन भर अशुभ फल ही देगा। 

यही नहीं, ऐसा ग्रह उस जातक के जन्म और चंद्र लग्न दोनों ही पर लगाए जाने वाले गोचर में यदि शुभ स्थिति में भी भ्रमण कर रहा होगा तब भी वह उस जातक को उतना शुभ फल देने में समर्थ नहीं हो सकेगा जितना किसी अन्य जातक को देगा, क्योंकि जन्मकुण्डली में उस ग्रह की स्थिति शुभ नहीं है।  

इसके विपरीत यदि कोई ग्रह किसी जातक की जन्मकुण्डली में शुभ स्थिति में है तो ऐसा ग्रह उस जातक को अपनी महादशा,अन्तर्दशा, प्रत्यन्तर्दशा, सूक्ष्मदशा और प्राणदशा काल में भी जीवन भर शुभ फल ही देगा। ऐसा ग्रह गोचर में यदि अशुभ स्थिति में भी भ्रमण करेगा तो भी वह ग्रह उस जातक को उतना अशुभ फल देने में समर्थ नहीं होगा जितना किसी अन्य के लिए होगा, क्योंकि जन्मकुण्डली में वह ग्रह शुभ स्थिति में है। 

साधारणतः ज्योतिषी इन बातों पर तो विचार कर लेते हैं कि ग्रहों का बलाबल कितना है ? नवांश कुण्डली में उनकी स्थिति कैसी है ? पंचधामैत्री चक्र में ग्रहों की किससे मित्रता-शत्रुता है ? ग्रह कारक-अकारक-मारक में से कौन सा है ? ग्रह को केन्द्राधिपति दोष तो नहीं है ? कहीं ग्रह अस्त तो नहीं हो गया ? आदि-आदि ! 

किन्तु सूक्ष्म परीक्षण करते समय उन्हें यह भी ध्यान रखना चाहिये कि वह ग्रह जिन राशियों के स्वामी हैं, उन राशियों में कौन -कौन से ग्रह स्थित हैं क्योंकि एक सूक्ष्म सिद्धांत यह भी है कि यदि कोई ग्रह जिस भी राशि में होगा उस राशि के स्वामी ग्रह की दशा-अंतर्दशा प्राप्त होने पर वह ग्रह भी पीछे से अपना फल अवश्य देगा। 

उदाहरण के लिये मान लेते हैं किसी जातक की शुक्र की २० वर्ष की महादशा आरम्भ हुयी और और शुक्र की दोनों राशियों (वृष-तुला) पर राहु व शनि बैठे हैं और जन्मकुंडली में शुक्र अत्यन्त शुभ स्थिति में हैं, योगकारक भी हैं, तब भी ऐसे शुक्र की महादशा उस जातक को उतना शुभ फल नहीं दे सकेगी क्योंकि इस पूरी शुक्र की महादशा में जब-जब शुक्र की अन्तर्दशा , प्रत्यन्तर्दशायें, सूक्ष्म दशायें और प्राणदशायें प्राप्त होंगी, तब-तब शुक्र की दोनों राशियों पर बैठे राहु- शनि भी पीछे से अपना अशुभ फल देते रहेंगे और इसे देखकर बड़े-बड़े ज्योतिषी भी अचंभित रह जायेंगे कि इतने अच्छे शुक्र की महादशा में भी जातक दुखी जीवन व्यतीत करने पर विवश है। 

यही नियम उन अशुभ ग्रहों की महादशाओं पर भी लगाया जायेगा, जिनकी राशियों पर कोई शुभ ग्रह स्थित है। तब ऐसे जातक को वह अशुभ ग्रह की महादशा भी उतना अशुभ फल नहीं दे सकेगी क्योंकि उसकी राशियों पर स्थित शुभ ग्रह भी पीछे से अपना शुभ फल देंगे और यहाँ भी ज्योतिषी अचंभित रह जायेंगे कि इस जातक को इतने अशुभ ग्रह की दशा प्राप्त होने पर भी इसका समय इतना अच्छा कैसे व्यतीत हो रहा है। 

बात यहीं समाप्त हो जाती तो भी ठीक था परन्तु बात यहीं समाप्त नहीं होती। ज्योतिष शास्त्र इतना विशाल समुद्र है कि जिसका पार पाना सबकी क्षमता की बात नहीं है, यह इसलिए क्योंकि अभी हमने नक्षत्रों की तो बात की ही नहीं। 

जब बात आती है कुण्डली के सूक्ष्म परीक्षण की तो हमें यह भी देखना होगा कि जातक की जन्मकुण्डली में सभी नवग्रह किन-किन नक्षत्रों पर स्थित हैं तथा जिस ग्रह की दशा-अन्तर्दशा चल रही है, उस ग्रह के नक्षत्र पर कौन-कौन से ग्रह स्थित हैं क्यूंकि पीछे से वह ग्रह भी उस दशा-अन्तर्दशा में अपना फल जातक को देता है जो दशापति के नक्षत्र पर स्थित होता है तथा दशापति ग्रह स्वयं उस ग्रह का भी प्रभाव लेकर कार्य करता है, जिसके नक्षत्र पर वह स्वयं स्थित होता है। 

अतः जब भी कोई जातक अपनी जन्मकुण्डली का परीक्षण करवाने हमारे पास आये तो हमें उसकी जन्मकुण्डली में इन सब बातों का ध्यान पूर्वक सूक्ष्म परीक्षण करके उसकी जन्मकुण्डली को दो भागों में विभक्त करना चाहिये। जिसमें प्रथम भाग में उसकी जन्मकुंडली में स्थित शुभ ग्रहों को रखना चाहिये तथा द्वितीय भाग में अशुभ ग्रहों को। जिससे शुभ ग्रहों को ज्योतिषीय उपायों द्वारा और अधिक शक्ति प्रदान करके, उनके शुभ फल देने की क्षमता में वृद्धि की जा सके तथा अशुभ ग्रहों के दान, व्रत और उनकी विधिवत् शांति आदि करवाकर उनके अशुभ फल देने की क्षमता को न्यूनतम स्थिति में लाकर भविष्य में उस जातक के साथ घटित होने जा रही दुर्घटना-विपत्ति आदि की संभावनाओं को टाला जा सके। 

"शिवार्पणमस्तु"

- Astrologer Manu Bhargava

रविवार, 16 मई 2021

शार्ली एब्दो के हिन्दू विरोधी कार्टून का उत्तर

भारत में कोविड-19 महामारी की विनाशकारी दूसरी लहर के बीच ऑक्सीजन संकट के लिए भारतीयों, विशेष रूप से हिंदुओं का उपहास उड़ाने वाला एक कार्टून बनाया गया है । इस कार्टून में भारतीयों को पृथ्वी पर लेटे, ऑक्सीजन के लिए छटपटाते हुए दिखाया गया है।

इस कार्टून को फ्रांसीसी व्यंग्य पत्रिका 'शार्ली एब्दो' द्वारा प्रकाशित किया गया है, जिसमें हिंदू देवताओं पर कटाक्ष करते हुए पूछा गया है कि वह कोविड की दूसरी लहर में अपने धर्म के लोगों की सहायता क्यों नहीं कर सके।

 शार्ली एब्दो के कार्टून के साथ एक लाइन भी है जिसमें लिखा है, ”भारत में 33 करोड़ देवता और एक भी ऑक्सीजन पैदा करने में सक्षम नहीं ।”

शार्ली एब्दो पत्रिका को हम उन लोगों की भांति उत्तर नहीं देंगे, जिन्होंने अपने पैगम्बर का कार्टून बनाये जाने पर, जनवरी 2015 में फ्रांस के सबसे प्रसिद्ध कार्टूनिस्टों सहित 17 व्यक्तियों को मौत के घाट उतार दिया था।

ऐसी प्रतिक्रिया देना हम हिंदुओं के संस्कारों में इसलिये नहीं है क्योंकि हमारे यहां तो अनादि काल से ही शास्त्रार्थ की परंपरा रही है, जिसमें यह व्यवस्था की हुई है कि हमारे मत का विरोधी व्यक्ति भी आकर हमारे धर्म ग्रन्थों पर हमें शास्त्रार्थ के लिए चुनौती दे सकता है।

हम उस धर्म का पालन करने वाले मनुष्य हैं जहां भगवान विष्णु की छाती में लात मारकर उन्हें अपमानित करने के पश्चात भी उनके स्नेह का पात्र बन जाने वाले भृगु जैसे ऋषि भी हुए हैं तो अपने फरसे के प्रहार से गणेश जी का दंत तोड़ने वाले भगवान परशुराम जी भी।

अपने भगवान का निरादर करने वाले किसी मनुष्य के साथ हम इस कारण से भी हिंसा नहीं करते कि इस मनुष्य में एक दिन ईश्वरीय चेतना जाग्रत होगी और यह धर्म के मार्ग पर आ जायेगा ।

किन्तु इसका अर्थ यह नहीं है कि हमें सनातन धर्म की मर्यादा के अनुरूप किसी विधर्मी को उत्तर देने का अधिकार प्राप्त नहीं है। अतः ईश्वर की प्रेरणा से मैं शार्ली एब्दो को अपने धर्म की मर्यादा के अनुरुप उत्तर देने जा रहा हूँ।

तो सुनो ! हे "शार्ली एब्दो" के कार्टूनिस्टों- सर्वप्रथम तो यह जान लो कि वर्तमान में हम भारतीय जिस मानव निर्मित संविधान से अपना जीवन यापन कर रहे हैं, वह सनातन धर्म के बनाये गए नियमों से नहीं चलता ।

सनातन धर्म ने हमारे लिए जो संविधान बनाया था वह हमारे वेदों, उपनिषदों, पुराणों और शास्त्रों के सम्मिश्रण से बना है, जिसका पालन करने पर न तो वायु ही दूषित होती, न ही जल ! क्योंकि उस संविधान के अनुसार तो हम हर उस प्राकृतिक वस्तु का संरक्षण करते आये थे जो मानव जाति ही नही समस्त जीवों के लिए हितकारी हैं।

हे "शार्ली एब्दो"- यदि यह देश वैदिक संविधान से चलता तो यहां न नदियां दूषित होतीं, न ही ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों का कटान होता, न ही अपनी जिव्हा के क्षणिक स्वाद के लिए पशुओं का वध होता और इसके विपरीत हर घर मे यज्ञ में आहुतियों के रूप में आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का प्रयोग होता, जिससे कोरोना वायरस तो छोड़िए उसके पिताजी भी इस वायुमंडल में जीवित न रहते।

हे शार्ली एब्दो - यदि यह देश वैदिक संविधान से चलता तो आज देशी गाय के गोबर की खाद से खेती हो रही होती और उससे उत्पन्न होने वाली सब्जियां और अनाज खाकर हमारी रोग प्रतिरोधी क्षमता ऐसी होती कि हम न केवल दीर्घायु होते, हमारी संताने भी निरोगी होतीं।

यह देश यदि वैदिक संविधान से चलता तो यज्ञों में पड़ने वाले 'देशी गाय के दुग्ध से निर्मित घी' की आहुतियों से हमारे समस्त देवी-देवता प्रसन्न होते और प्रसन्न होकर भारत ही नहीं तुम्हारे फ्रांस को भी निरोगी होने का आशीर्वाद देते और केवल हमें ही नहीं आपको भी कभी आक्सीजन की कमी से मरने न देते।  

तो हे 'शार्ली एब्दो', यह भारत देश 'ईश्वर और देवी देवताओं' के बनाये गए संविधान से चल कहाँ रहा है जो वह हिंदुओं की सहायता करने आएं और आकर हमारे लिए ऑक्सीजन का निर्माण करें ।

वैसे आपको मैं यह बात बता दूं कि हमारे देवी-देवताओं का कार्य ऑक्सीजन का निर्माण करना नहीं है, उसके लिए उन्होंने वृक्ष बनाये हैं, जिनका संरक्षण न कर पाना हमारी भयानक भूल है, जिसके लिए हम अपने देवी-देवताओं को उत्तरदायी नहीं ठहरा सकते। 

अतः आप हम हिंदुओं को व्यर्थ का ज्ञान न दें और अपनी ऊर्जा का व्यय फ्रांस को आने वाले संकटों से बचाने में करें तथा जिस चीन ने अपने पालतू और बिके हुए वैश्विक संगठनो के साथ मिलकर कोरोना वायरस को पूरे विश्व में वायरल करके उनकी अर्थव्यवस्थाओं को नष्ट करने का कुचक्र रचा है, यदि हो सके तो उसके विरुद्ध अपनी चोंच खोलने का प्रयास करें, जिससे फ्रांस की जनता भी आप पर गर्व कर सके ।

"शिवार्पणमस्तु"

-Astrologer Manu Bhargava